3 July 2024
Credit: Shalini Pandey
एक्ट्रेस शालिनी पांडे हाल ही में जुनैद खान संग फिल्म 'महाराज' में नजर आईं. इन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस किया है.
शालिनी आज फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने में उन्हें कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
शालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो इंजीनियरिंग कर रही थीं. 4 साल तक अपने पिता को एक्टिंग करने के लिए कंविंस करती रहीं.
पिता नहीं माने तो शालिनी ने घर से भागने का प्लान बनाया, जिससे वो एक्टिंग फील्ड में कुछ कर सकें. लोगों के लिए ये मजाक हो सकता है.
पर शालिनी के लिए वो वक्त काफी मुश्किल दौर में गुजरा. शालिनी मुंबई आईं. दो दोस्तों के पास रहने का सोचा, लेकिन मुमकिन नहीं हो पाया.
ऐसे में शालिनी ने कुछ लड़कों के साथ रूम शेयर किया. धीरे-धीरे वो लड़के शालिनी के दोस्त बन गए. जो कि आज भी हैं.
बता दें कि शालिनी ने फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से डेब्यू किया था. ये संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म है. विजय देवरकोंडा संग इन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.