अच्छी स्किन के लिए दूध से नहाती है ये बॉलीवुड हसीना? खोले खूबसूरती के राज

4 जनवरी 202

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स के हिट रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आईं शालिनी पासी फैंस की फेवरेट बन गई है. अब शालिनी अक्सर चर्चा में रहती हैं.

क्या हैं शालिनी के ब्यूटी सीक्रेट?

शालिनी पासी को शो में खूब पसंद किया गया था. यहां उन्होंने एक कमेंट किया गया था, जिसे लेकर उनसे सवाल किया गया. शो में शालिनी ने दावा किया था कि वो दूध से नहाती हैं.

न्यूजलॉन्ड्री संग बातचीत में इसपर शालिनी पासी से सवाल किया गया. उन्होंने जवाब में कहा, 'मैं दूध से नहीं नहाती हूं.'

'मुझे एक्सप्लेन न करना पड़े इसलिए मुझे शो पर जो भी पूछा जाता था मैं उसे हां कर देती थी. मैं उन लोगों को (दूसरे कास्ट मेंबर्स) को कुछ एक्सप्लेन नहीं करना चाहती थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'जिस एरिया में मैं रहती हूं हमें गाय, घोड़े और बकरी रखने की इजाजत नहीं है. ये रूल है. मैं दूध से नहीं नहाती हूं.'

इससे पहले शालिनी पासी अपने ब्यूटी सीक्रेट पर बात की थी. शालिनी ने बताया था कि वो रीठा, शिकाकाई जैसी चीजों का इस्तेमाल अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए करती हैं.

शालिनी पासी जानी मानी आर्ट कलेक्टर हैं. उन्हें पिछले बार बिग बॉस 18 के मंच पर देखा गया था. शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ एक दिन भी बिताया था.