'दूल्हा न खाता-पीता नहीं हो', इस अरबपत‍ि हसीना ने रखी थी पेरेंट्स के आगे शर्त, ऐसे हुई शादी

31 DEC 2024

Credit: Instagram

'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' से फैमस हुईं शालिनी पासी अपनी फिटनेस और ग्लैमरस फैशन सेंस के चलते फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. उनकी हर ओर चर्चा है. 

शादी पर बोलीं शालिनी

शालिनी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं. उनका रहन-सहन किसी प्रिंसेस से कम नहीं है. ऐसे में शालिनी के लग्जरी लाइफस्टाइल से लेकर संजय पासी संग उनकी लव स्टोरी जानने को लेकर फैंस बेताब रहते हैं.

बता दें कि शालिनी ने 20 साल की कम उम्र में ही बिजनेसमैन संजय पासी से शादी रचा ली थी. शालिनी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वो अरेंज मैरिज करने के लिए तैयार थीं, लेकिन प्रपोजल एक्सेप्ट करने से पहले उनकी कुछ शर्ते थीं.  

Mojo Story संग इंटरव्यू में शालिनी पासी बोलीं- मैंने अपने पैरेंट्स को बता दिया था कि मुझे शराब पीने वाला, स्मोकिंग करने वाला और जुआ खेलने वाला इंसान नहीं चाहिए.

मुझे मेरे ग्रैंड पेरेंट्स ने पाला है और वो लोग स्मोकिंग और शराब पीने के सख्त खिलाफ थे. वो घर पर ताश का एक पैकेट भी नहीं रखते थे. 

मैं यही सब देखकर बड़ी हुई हूं, इसलिए मैं भी ऐसा सोचती हूं. मगर जब मैंने अपनी मां को अपनी कंडीशन्स बताई थीं तो उन्होंने मुझे गुड लक कहा था. 

लेकिन फिर मुझे संजय मिल गए. जब संजय के परिवार ने बताया था कि वो स्मोकिंग और ड्रिंकिंग नहीं करते हैं तो मेरे पिता को यकीन ही नहीं हुआ था. उन्हें लगा था कि वो लोग झूठ बोल रहे हैं.

शालिनी ने फिर 20 की उम्र में संजय पासी से शादी कर ली थी और 21 की उम्र में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. उनका बेटा अब 27 साल का है. छोटी उम्र में शादी करने को शालिनी ने अच्छा फैसला बताया.