अरबपति हसीना ने करणवीर को बताया बेटे की उम्र का, चौंके सलमान, बोले- वो 46 का है...

27 DEC

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के बीते वीकेंड का वार में 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी को बतौर गेस्ट देखा गया.

क्यों चौंके सलमान ?

सलमान खान संग स्टेज पर उन्होंने इंट्रैक्शन किया. शालिनी ने एक्टर को बताया कि उनका बीबी हाउस में 1 दिन कैसे बीता था.

शालिनी के मुताबिक, घरवालों ने उनका अच्छे से ध्यान रखा था. उनके लिए मच्छरदानी भी लगाई. ताकि उन्हें रात में मच्छर ना काटे.

सलमान ने उनसे पूछा कि घर में करणवीर बहुत खर्राटे मारता है. आप घर में सोईं कैसे? इसका शालिनी ने ऐसा जवाब दिया कि सलमान चौंक गए.

शालिनी ने कहा- पहले मुझे थोड़ा इरिटेशन हुआ था कि खर्राटे कौन मार रहा है. फिर जब मैंने देखा कि वो करण थे. वो बहुत अच्छे थे इसलिए मुझे बुरा नहीं लगा.

मैंने सोचा चलो मेरे बेटे की उम्र के हैं तो कोई बात नहीं. ये बात सुनकर सलमान खान हक्के बक्के रह गए. वो तुरंत बोले- क्या...?

शालिनी ने बताया कि उनका बेटा 27 साल का है. वो कहती हैं- मेरे ख्याल से करणवीर की उम्र भी उतनी ही है.

तब सलमान ने शालिनी को रियलिटी चेक देते हुए बताया कि करणवीर की उम्र 46 साल है. ये सुनकर शालिनी के एक्सप्रेशंस ही बदल जाते हैं. वो शॉक्ड दिखीं.

शालिनी बीबी हाउस में 3.5 महीने रहने के लिए तैयार हैं. लेकिन सिर्फ अपनी पर्सनल टीम के साथ. जिनमें उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, स्टाइलिंग टीम होगी.