बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं शालिनी पासी, अनसीन फोटो में पहचानना मुश्किल, यूजर्स हैरान

1 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आईं सेलिब्रिटी वाइफ शालिनी पासी ऑडियंस की फेवरेट बन चुकी हैं.

शालिनी की फोटो वायरल

शालिनी का मस्तमौला और चिल व्यवहार, टैलेंट, और फैशन सेंस फैंस को खूब पसंद है. इसके अलावा उनकी बातें और सिंगिंग भी लोगों को खूब भाती हैं.

इस सबके साथ-साथ शालिनी अपनी जवां स्किन के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने ये चीज शो पर भी कही थी कि वो लोगों से ईर्ष्या नहीं करतीं, क्योंकि इससे उनकी स्किन पर असर पड़ता है.

हालांकि अब शालिनी पासी की ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसने यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं. इस फोटो में शालिनी को नो मेकअप लुक में देखा जा सकता है.

फोटो किसी फ्लाइट की लग रही है, जिसमें शालिनी के साथ बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे दिग्विजय सिंह राठी पोज कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई.

हमेशा किसी अप्सरा जैसी दिखने वाली शालिनी पासी, इस फोटो में काफी अलग लग रही है. उनकी स्किन और बाल दोनों ही एकदम अलग है.

यूजर्स के लिए शालिनी को पहचानना मुश्किल हो गया है. हालांकि फैंस का कहना है कि बिना मेकअप भी शालिनी की स्किन ग्लो कर रही है.