जब एक्ट्रेस ने खाईं गोल‍ियां, अस्पताल ने एडमिट करने से किया इनकार, मौत के करीब...

20 Sep 2024

Credit: Shama Sikander

टीवी-फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म 'बायपास रोड' में देखा गया था.

शमा ने की सुसाइड की कोशिश

हालांकि, शमा, अक्सर ही इवेंट्स और स्टेज शोज में नजर आती हैं, लेकिन अभी पर्दे पर वो कब वापसी करने वाली हैं, इसके बारे में तो उनको भी पता नहीं है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शमा ने अपनी जिंदगी के डार्क फेज के बारे में बताया. और ये बताते हुए वो इमोशनल भी हुई. शमा की जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की. 

शमा ने कहा- करीब 15 साल पहले, मैं डिप्रेशन में थी. मुझे उस दौरान बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में पता चला था. मेरी दादी को थी तो जेनेटिकली वो आता है. 

"मैंने उस टाइम पर फिल्में वगैराह करनी सब छोड़ दी थीं. मैंने सुसाइड करने की भी इस दौरान कोशिश की. मैंने काफी सारी पिल्स एक साथ खाईं और सो गई."

"मैं जब सो रही थी तो शायद नींद में मैंने अपने भाई को बैंक डिटेल्स भेजीं. मुझे याद भी नहीं कि मैंने कब वो मैसेज भेजा था. वो कहीं शादी में था किसी टाउन में."

"उसने कहा कि दीदी मुझे ये बैंक डिटेल्स क्यों भेज रही है. मेरी मम्मी कुरान पढ़ रही थीं और उनको मैं 4 घंटे पहले बाय बोल चुकी थी. फिर घर पर सारे लोग आ गए."

"मुझे धुंधला-धुंधला याद है कि वो लोग मुझे जगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैं जिंदा लाश की तरह पड़ी थी. तो मुझे 6 लोग मिलकर नहीं उठा पा रहे थे."

"वो लोग मुझे अस्पताल लेकर गए. जब मुझे देखा तो उन्होंने मना कर दिया, कहा कि ये तो सुसाइडल केस लगता है. फिर जैसे-तैसे करके उन्होंने मुझे एडमिट किया."

"पूरी रात वो लोग मेरी बॉडी से जहर निकालते रहे. अगले दिन मुझे होश आया. वो 2-3 साल मेरी लाइफ के बहुत खराब रहे जो शायद मैं कभी नहीं भुला पाऊंगी."