शमिता शेट्टी को हुई दर्दनाक बीमारी, अस्पताल से शेयर किया वीडियो, करानी पड़ी सर्जरी

14 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस अस्पताल में एडमिट हैं. उनकी सर्जरी हुई है.

शमिता की हुई सर्जरी

शमिता Endometriosis नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए वो सर्जरी करा रही हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. अस्पताल के बेड पर वो बैठी हैं. सर्जरी पर जाने की तैयारी कर रही हैं.

बहन शिल्पा उनसे मिलने आई हैं. वो शमिता का वीडियो बना रही हैं. पूछती हैं क्या हुआ है. कैसा लग रहा है.

शमिता ने बताया उन्हें Endometriosis (एंडोमेट्रियोसिस) हुआ है. उन्हें पता नहीं था ये क्या होता है. वो कहती हैं हर महिला को इस बीमारी के बारे में पता होना चाहिए.

क्योंकि ये बीमारी 40 प्रतिशत महिलाओं को होती हैं, जिससे वो अनजान होती हैं. सर्जरी पर जाने से पहले शमिता काफी पॉजिटिव हैं.

कैप्शन में शमिता लिखती हैं- तकरीबन 40 फीसदी महिलाएं Endometriosis से ग्रसित हैं. ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं.

शमिता ने अपनी डॉक्टर्स का आभार जताया. उन्होंने कहा वो सर्जरी के जरिए इस बीमारी को हटा रही हैं. उम्मीद हैं वो अच्छी हेल्थ और दर्दभरे दिनों से छुटकारा पाएंगी.

एंडोमेट्रियोसिस यूट्रस में होने वाली दर्दनाक बीमारी है. इसमें टिश्यू असामान्य तरीके से बढ़ते हैं. कई दफा वो गर्भाशय के बाहर फैलने लगते हैं. इससे प्रेग्नेंसी में भी दिक्कतें आती हैं.

वर्कफ्रंट पर शमिता ने मोहब्बतें, फरेब, जहर, बेवफा, कैश जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने बिग बॉस 3, बिग बॉस ओटीटी 1 और सीजन 13 में पार्टिसिपेट किया था.