26 Sep 2024
Credit: Shamita Shetty
पॉपुलर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. काम अभी उन्हें ऑफर नहीं हो रहा है. अगर हुआ है तो वो उन्हें शायद पसंद नहीं आया है.
आखिरी बार शमिता को रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था. पर उसके बाद से वो फिर पर्दे से गायब ही हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में शमिता ने बताया कि उन्हें काम तो मिल नहीं पा रहा है. वो नए प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं. लेकिन उन्होंने अपना दूसरा पैशन पर्सीव किया है.
शमिता ने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मुंह पर मास्क लगाए एक अंडरकंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती हुई नजर आ रही हैं.
शमिता ने लिखा है- मेरी लाइफ में काफी सारे पैशन्स हैं, जिनपर मैं हमेशा से काम करना चाहती थी. सबसे पहला तो एक्टिंग ही है. पर उसके लिए शायद मुझे अभी और इंतजार करना होगा.
"और अगर मुझे कुछ करने का मौका मिलता है तो मैं उसे करूंगी. मैं अभी अपने दूसरे पैशन पर काम कर रही हूं. आर्ट और इंटीरियर्स."
"मैं एक इंटीरियर प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. मैं आप लोगों के साथ पहले और बाद की फोटो शेयर करूंगी, मुझे बताइएगा आप सबको कैसा लगा."