'जिंदगी में कोई नहीं...', प्यार में खाया धोखा, अभी भी कुंवारी है 45 की एक्ट्रेस

26 July 2024

Credit: Shamita Shetty

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अबतक कुंवारी हैं. 45 की उम्र में वो न तो किसी को डेट कर रही हैं और न ही शादी की प्लानिंग कर रही हैं. 

शमिता ने शेयर की पोस्ट

हाल ही में शमिता ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में कोई ऐसा नहीं जो उन्हें प्यार दे सके, उनको प्यार कर सके. 

शमिता ने लिखा- आज के समय में भी, मैं ये उम्मीद रखती हूं कि मुझे कोई न कोई तो एलीयन मिलेगा. काश की वो मुझे मेरी लाइफ के प्यारे शख्स से मिलवाने से पहले मिल जाए.

बता दें कि शमिता कुछ महीनों पहले अपनी सर्जरी को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं. उन्हें एंडोमिट्रियोसिस था, जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई. 

इससे पहले शमिता का नाम टीवी और वेब सीरीज के जाने-माने एक्टर आमिर अली संग जुड़ा था. दोनों को लेकर चर्चा होने लगी थी कि ये डेट कर रहे हैं.

हालांकि, बाद में दोनों ने क्लियर कर दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. शमिता, 'बिग बॉस ओटीटी 2' में भी नजर आई थीं, जहां से एक्टर राकेश बापट को उन्होंने डेट करना शुरू किया. 

पर कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं. शमिता और राकेश दोनों ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो अलग हो चुके हैं. दोनों ने अपने रास्ते भी अलग कर लिए हैं.