'काली बिल्ली' बनीं 44 साल की शमिता, मूंछें देख लोग हैरान, बोले- दीदी को क्या हो गया?

29 OCT 2023

Credit: Yogen Shah

शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी बीती रात हैलोवीन पार्टी में खास अंदाज में पहुंचीं.

चर्चा में शमिता का लुक

हैलोवीन पार्टी के लिए शमिता ने खास कैटवुमन लुक कैरी किया. हैलोवीन के ट्रेंडी लुक में एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

44 साल की शामिता शेट्टी ने पार्टी के लिए अपनी नाक को ब्लैक पेंट से बिल्ली की नाक जैसा लुक दिया. 

एक्ट्रेस ने मूंछें भी बनाईं. सिर पर बिल्ली के कानों वाला हेयरबैंड लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

शमिता के कैटवुमन लुक की खूब चर्चा हो रही है. फैंस को उनका ये अवतार भी पसंद आ रहा है, लेकिन कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- भाई ये शमिता बिल्ली क्यों बन गई? दूसरे ने कहा- उर्फी और राखी सावंत कम थीं, जो अब ये भी आ गई.

शमिता शेट्टी की बात करें तो वो अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

44 साल की शमिता कुंवारी हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है. हालांकि, शमिता कई रिलेशनशिप्स में रह चुकी हैं, लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. 

बिग बॉस ओटीटी में शमिता को राकेश बापट से प्यार हुआ था, लेकिन शो के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब शमिता को उनका मिस्टर परफेक्ट कब मिलेगा, इसका हर किसी को इंतजार है.