लगातार 25 फिल्में हुईं फ्लॉप, 'सुपरस्टार' की एक गलती ने राजेश खन्ना को बनाया 'स्टार'

12 Oct 2023

फोटो- शम्मी कपूर फैन पेज, इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान का काफी दबदबा रहा है. इस परिवार से कई शानदार एक्टर्स आए और अपनी पहचान बनाई. 

शम्मी ने दीं 25 फ्लॉप फिल्में

पर शम्मी कपूर इकलौते स्टार ऐसे रहे, जिन्होंने लगातार 25 फिल्में फ्लॉप दीं. फिर भी इन्हें सुपरस्टार कहा गया.

एक्टिंग, डांस, गुड लुक्स के चलते शम्मी कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. इनके लिए सिंगर मोहम्मद रफी तक ने अपनी सिंगिंग स्टाइल को बदल डाला था. 

शम्मी कपूर, एक्टर नहीं बल्कि ऐरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे, पर किस्मत उन्हें एक्टिंग की फील्ड में ले आई. 

पिता के पृथ्वी थिएटर में काम करने के बाद शम्मी ने साल 1964 में 'राजकुमार' फिल्म की. पर लगातार 25 फ्लॉप फिल्में देने के बाद वो निराश हो गए. 

साल 1969 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आराधना' का शम्मी को ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी. जो राजेश खन्ना को मिली. 

इस फिल्म से राजेश खन्ना रातोरात स्टार बन गए, पर शम्मी कपूर को किसी ने 'सुपरस्टार' कहना नहीं छोड़ा. बता दें कि शम्मी की पत्नी गीता बाली ने दम तोड़ दिया था, इसलिए उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट किया था.