सोने का कारोबार, कॉलेज में पहली मुलाकात, किसके प्यार में दीवानी एक्ट्रेस शनाया?

28 Mar 2025

Credit: Shanaya Kapoor

संजय कपूर और महीप कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही 'तू या मैं' फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

किसे डेट कर रहीं शनाया?

एक्टिंग और डांसिंग के दम पर इन्होंने हाल ही में कई फिल्में साइन की हैं, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ इन फिल्मों के बारे में शनाया अपने फैन्स को बताएंगी. 

शनाया अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं. कहा जा रहा है कि शनाया, करण कोठारी नाम के लड़के को डेट कर रही हैं.

हाल ही में जब शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म का ऐलान किया तो उन्हें करण चीयर करते नजर आए. उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा- जो सपना वो सालों से देख रही थी, उसे पूरा करने का समय आ चुका है.

"वो अपने सपने को अब रियलिटी में बदल रही है." फैन्स ने जैसे ही करण का ये कॉमेंट देखा वो कयास लगाने लगे कि दोनों साथ हैं.

बता दें कि करण और शनाया ने कॉलेज की पढ़ाई साथ में की है. करण अपने पिता के साथ गोल्ड का बिजनेस करते हैं. शनाया ने इनके ब्रैंड के लिए कई बार फोटोशूट करवाया है.