बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार शनाया, टीजर देख बॉयफ्रेंड ने किया चियर, आखिर है कौन?

12 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं. उनकी फिल्म 'तू या मैं' का टीजर रिलीज हो चुका है. 

कौन है शनाया का बॉयफ्रेंड?

इस फिल्म में शनाया कपूर को एक्टर आदर्श गौरव के साथ देखा जाएगा. 14 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अपने टीजर से ही हलचल मचा दी है.

फिल्म के लिए शनाया कपूर को फैंस के साथ-साथ दोस्तों और 'बॉयफ्रेंड' करण कोठारी से भी बधाई मिली है. कोठारी ने शनाया के लिए स्वीट मैसेज भी शेयर किया.

करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'तू या मैं' जा टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'वो छोटी बच्ची जो सालों से सपने देख रही है, उसे बता दो कि असलियत बस शुरू होने वाली है.' 

इसके बाद करण कोठारी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गर्लफ्रेंड शनाया कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वक्त आ गया है.' फोटो में सफेद साड़ी पहने खड़ीं शनाया अपने बाइसेप फ्लॉन्ट कर रही हैं.

करण कोठारी की पोस्ट में शनाया कपूर को देखने के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है. शनाया और करण के रिश्ते में होने की खबर जनवरी 2023 में आई थी.

बताया जा रहा है कि करण कोठारी मुंबई के बिजनेसमैन हैं. उनके पिता अविनाश कोठारी, कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक हैं. करण, अमीर बिजनेस फैमिली से आते हैं.

कोठारी फाइन ज्वेल्स के लिए शनाया कपूर ने मॉडलिंग भी की है. करण के इंस्टाग्राम पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि एक्ट्रेस के पिता संजय कपूर के साथ भी उनका अच्छा बॉन्ड है.