11 July 2024
Credit: Instagram
10 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी हुई. फंक्शन को बी-टाउन एक्ट्रेसेज ने भी अटेंड किया.
बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर गॉर्जियस दिखीं. शनाया पिंक शरारा सेट में स्टनिंग लगीं.
चोकर नेकपीस, हेयरबन, ईयरिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया. वहीं उनकी दोस्त अनन्या ने ब्लू लहंगा कैरी किया.
शनाया ने इंस्टा पर अपने हाथों पर लगी खूबसूरत मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं.
एक तस्वीर में शनाया के साथ अनन्या पांडे ने भी अपना मेहंदी डिजाइन दिखाया है. फोटो में शनाया की पूरी मेहंदी क्लियर नजर आई.
मगर अनन्या की बस उंगलियां ही नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का हाथ फोटो में शनाया ने क्रॉप कर दिया है.
बस इसी की शिकायत अनन्या ने कमेंट सेक्शन में की है. शनाया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेहंदी की हमेशा रहने वाली यादें.
कमेंट में अनन्या ने शिकायत करते हुए उनकी मेहंदी को नुकसान पहंचाने की बात की. बताया कैसे शनाया ने उनका हाथ क्रॉप किया. इस वजह से उनकी मेहंदी छिप गई.
लेकिन कोई बात नहीं, अनन्या ने इंस्टा पर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की है. मेहंदी रचने के बाद की फोटो शेयर कर लिखा- जैसे 100 साल बाद मेहंदी लगाई हो.
अब मैं इससे ओब्सेस्ड हो गई हूं. इसे बार बार लगाना चाहती हूं. अनन्या के मेहंदी डिजाइन की फैंस ने तारीफ की है.