27 June 2024
Credit: Shanthipriya
फिल्म इंडस्ट्री से 30 सालों से दूर शांतिप्रिया अब कमबैक करना चाहती हैं. हां, ये वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती संग फिल्में कीं.
शांतिप्रिया ने अपने करियर में सिर्फ 5 हिंदी फिल्में कीं, लेकिन वो साउथ इंडस्ट्री में लगातार काम करती रहीं. इसके अलावा कुछ टीवी सीरियल्स में भी ये नजर आईं. शांतिप्रिया की आखिरी फिल्म 'इक्के पे इक्का' थी.
अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल बाद शांतिप्रिया वापसी करना चाहती हैं और उनके लिए ये बहुत मुश्किल हो रहा है. उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.
अभी तो शांतिप्रिया के पास न तो कोई ऑफर है और न ही कोई फिल्म. लेकिन एक्ट्रेस ने कमबैक करने की इच्छा जाहिर की है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने बताया कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर कितनी बड़ी गलती की. इसका उन्हें काफी पछतावा भी है.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शांतिप्रिया ने कहा- कभी भी किसी एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़नी चाहिए. बहुत मुश्किल होता है दोबारा काम पाना यहां.
"मेरे समय में चीजें अलग थीं. अब अलग हैं. सबकुछ बदल चुका है. न्यूकमर्स को पता नहीं कि हमारा समय किस तरह का हुआ करता था."
"मैंने हिंदी में सिर्फ 5-6 फिल्में कीं और मैंने छोड़ दी. मेरे लिए साउथ में जगह बनाना आसान था, क्योंकि मैं वहां काम करती रही. लेकिन हिंदी सिनेमा छोड़कर मैंने गलती की."
"मुझे यहां फिर से खुद को प्रूव करना मुश्किल है. मुझे दोबारा से यहां शुरुआत करनी पड़ेगी. मेरे लिए मुश्किल इसलिए भी है, क्योंकि अभी मेरे पास कोई हिंदी सिनेमा का ऑफर नहीं."