फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, दूसरी बार बनेगी मां?

20 AUG 2024

Credit: Instagram

माना जा रहा है कि 'शरारत' फेम एक्ट्रेस अदिति मलिक प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर की हैं, जिससे यूजर्स यही समझ रहे हैं.

प्रेग्नेंट हैं अदिति?

खैर आपको बता दें, ऐसा नहीं है. अदिति ने अपनी गोदभराई की थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. जहां वो ट्रेडिशनल आउटफिट में फूलों से बनी ज्वेलरी से सजी धजी दिखीं.  

अदिति पति मोहित मलिक संग झूला झूलती, उनके साथ कोजी और रोमांटिक पोज देती भी दिखीं. 

उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में बताया कि उन्हें ये तस्वीरें कितनी प्यारी हैं. इन्हें पोस्ट करने से वो खुद को रोक नहीं पाईं. 

अदिति ने लिखा- जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार आपके अंदर पलता है. मैंने अपने फोन की गैलरी में स्क्रोल करते हुए इन फोटोज को देखा और बार बार देखती रह गई. 

मैं जैसे उन पलों को फिर से जी रही थी. वो पल जब मैंने तुम्हें देखा भी नहीं था, लेकिन जैसे मैं तुम्हें जानती थी, हम घंटों बातें किया करते थे.

घंटों म्यूजिक सुनने से लेकर 100 बार हैरी मेट सेजल देखना, जब तुम मेरे पेट के अंदर किक किया करते थे. तुम वो चमत्कार हो जो हमेशा हमें पूरा करते हो. 

अदिति की ये फोटोज देखकर यूजर्स ने समझा कि वो फिर से प्रेग्नेंट हैं, जबकि ऐसा नहीं है. यूजर्स ने लिखा- एक पल लगा फिर से खुशखबरी है.

अदिति और मोहित ने 27 अप्रैल 2021 को बेटे एकबीर का अपनी लाइफ में वेलकम किया था. कपल ने 1 दिसंबर 2010 को शादी रचाई थी.