6 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
शारदा सिन्हा म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं. उनका निधन इंडस्ट्री की बहुत बड़ी क्षति है. उनके निधन के बाद सेलेब्स समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया है.
शारदा गायिकी के प्रति अपने समर्पण के लिए जानी जाती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कुछ भी हो जाए वो दिन में 8 घंटे रियाज जरूर करती थीं.
शारदा सिन्हा ने द लल्लनटॉप संग एक बातचीत में बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी को पाला है. बातचीत के दौरान शारदा की बेटी ने बताया था कि वो मां के रियाज में उनके साथ होती थी.
तबला और बाजा बजाने वाले अंकल की गोद में सो जाया करती थीं. इसपर शारदा सिन्हा ने बताया था, 'ये तुम्हें नहीं याद होगा कि बाजा और तबला के बीच में, क्योंकि हम कमिटेड थे रियाज से.'
'चाहे कुछ भी हो जाए हम रियाज जरूर करते थे 8 घंटा. बिल्कुल 8-8 घंटे का रियाज हम किया करते थे. बाजा और तबला बज रहा है और ये दूसरे कमरे में रोएगी उससे अच्छा है कि यहीं पर सुला दें इसको.'
'बीच में इसको सुला देते थे और हम रियाज करते रहते थे. यहां तक कि मैं क्या बताऊं आपको, मैं दूध पिलाती होती थी और कवर करके बाजा बजाकर गाना नहीं छोड़ती थी.'
बुधवार सुबह दिल्ली से शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी है. पटना में परिवार समेत करीबी, सिंगर को श्रद्धांजलि देने आएंगे.