'कहे तोसे सजना...' सलमान की फिल्म का वो हिट गाना, शारदा सिन्हा को मिले सिर्फ 76 रुपये

6 NOV

Credit: Insagram

लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन ने म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका दिया है. 72 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

शारदा ने गाए थे बॉलीवुड गाने

वो बिहार की स्वर कोकिला थीं. छठ महापर्व के दौरान उनका निधन होना फैंस के लिए बड़ी क्षति है. सभी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

शारदा ने सालों के करियर में खूब नाम कमाया था. वो अपने छठ गीतों को लेकर फेमस थीं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट गाने गाए थे.

सलमान खान की फिल्म के लिए गाने शारदा के दो गाने आज भी फेमस हैं. 1994 में आई मूवी 'हम आपके हैं कौन' का विदाई सॉन्ग 'बाबुल' उन्होंने गाया था.

दबंग खान की सुपर डुपर हिट मूवी 'मैंने प्यार किया' में उन्होंने सॉन्ग 'कहे तोसे सजना' गाकर दिल जीता था. ये गाना सलमान-भाग्यश्री पर फिल्माया गया था.

आज भी फैंस ये दोनों गाने सुनकर इमोशनल हो जाते हैं. 'मैंने प्यार किया' हिट रही. बॉक्स ऑफिस पर इसने ताबड़तोड़ कमाई की थी. मूवी ने 45 करोड़ का बिजनेस किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को फिल्म के लिए 30 हजार फीस मिली थी. वहीं भाग्यश्री को 1 लाख दिए गए थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं शारदा सिन्हा को हिट गाने 'कहे तोसे सजना' के लिए कितनी फीस मिली थी? चलिए जानते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शारदा को इस आइकॉनिक गाने के लिए मात्र 76 रुपये फीस मिली थी. इसके बाद सिंगर ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गाना 'तार बिजली से पतले' गाया था.

सिंगर ने सालों बाद फिर वेब सीरीज महारानी का गाना 'निर्मोहिया' गाया था. उनका आखिरी छठ गीत  'दुखवा मिटाईं छठी मइया' है.