बेटे अंशुमन ने बताई मां शारदा की आखिरी इच्छा, बोले- वो कष्ट में थीं...याद कर रो पड़े

6 NOV

Credit: Instagram

एक ओर जहां छठ पर्व की शुरुआत हुई है, वहीं इससे ठीक एक दिन पहले 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा के निधन ने फैंस को बड़ा झटका दिया है.

शारदा की आखिरी इच्छा

सिंगर का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना ले जाया जाएगा. फिर 7 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ शारदा का अंतिम संस्कार होगा.

शारदा के बेटे अंशुमन ने मीडिया से बातचीत में मां के निधन पर दुख जताया. उन्हें देश की धरोहर कहा. साथ ही मां की अंतिम इच्छा भी फैंस को बताई.

अंशुमन ने कहा- मां की इच्छा थी जहां मेरे पिता का अंतिम संस्कार हुआ था, गुलबी घाट पटना, वहीं उनका भी अंतिम संस्कार किया जाए. हम इस पर विचार कर रहे हैं.

मां के निधन की खबर सुनकर सबने रो-रोकर हमें फोन किया था. फैंस भी दुखी हैं. सबको उम्मीद थी मां को कुछ नहीं होगा. छठी मैया उन्हें बचा लेंगी, सबकी आस्था थी ये.

वो आस्था बरकरार है, क्योंकि जो होना था वो तो होकर रहेगा. मां बहुत परेशानी, कष्ट में आ चुकी थीं. सबकी प्रार्थना की बदौलत अब वो शांति यात्रा पर चल दी हैं.

सब प्रार्थना करें उनकी आत्मा को शांति मिले. छठ मां के दिल के करीब था. उन्होंने घर आंगन से अपने छठ के गीतों को उठाया था.

1978 में पहला छठ का एलबम उन्होंने रिलीज किया था. तबसे निरंतर अबतक, इस महीने तक, इस अस्पताल तक उनकी छठ की यात्रा चली है.

मां ने जाते-जाते भी 'दुखवा मिटाईं छठी मइया' उपहार के तौर पर ICU से दिया था. उन्होंने कहा था कि ये मेरा अंतिम उपहार है. (ये बोलते हुए अंशुमन रो पड़े)

शारदा सिन्हा को याद करते हुए फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर चली गईं लेकिन अपने गानों की विरासत फैंस के लिए छोड़ गईं.