6 NOV
Credit: Social Media
लेजेंडरी सिंगर शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. 5 नवंबर को दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली.
इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके जाने का खालीपन ऐसा है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा. सिंगर अपने छठ गीतों के लिए फेमस थीं.
संगीत उनकी रगों में बसता था. रियाज किए बिना उनका एक दिन नहीं गुजरता था. कैसी भी सिचुएशन हो शारदा गाना नहीं छोड़ती थीं.
शारदा के यूट्यूब चैनल पर कुछ घंटों पहले उनका एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें सिंगर अस्पताल में रियाज करती दिखती हैं.
वीडियो में शारदा ऑक्सीजन सपोर्ट पर रियाज करती दिख रही हैं. वो गीत 'सैयां निकस गए...' गाते हुए अपनी धुन में हैं.
सफेद चादर ओढ़े शारदा नजर आ रही हैं. वो बीमार दिख रही हैं. लेकिन ये सभी मुश्किलें उन्हें गाने से नहीं रोक सकीं.
'बिहार कोकिला' का ये वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. गायिकी को लेकर उनके जुनून को देख दंग भी हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उनके बेटे अंशुमन ने बताया गया है कि मां शारदा ने 20 मिनट बैठकर रियाज किया था.
कमेंट बॉक्स में फैंस सिंगर की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. छठ पर्व पर उनके ना होने पर लोगों का दिल टूट गया है.
एक यूजर ने लिखा- जब तक दुनिया रहेगी छठ होता रहेगा और शारदा जी की आवाज गूंजती रहेगी, वे अमर हो गईं. लोगों ने उन्हें बिहार की शान बताया.
शारदा का पार्थिव शरीर आज यानी बुधवार को पटना ले जाया जा रहा है. वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ेंगे, फिर गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा.
शारदा का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ICU में हैं. कैंसर से जूझती सिंगर को इस स्थिति में देख फैंस गमगीन हैं.