12 FEB 2024
Credit: Instagram
शार्क टैंक इंडिया 3 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालिया एपिसोड में अमन गुप्ता ने एक ऐसे स्टार्टअप को रिजेक्ट किया, जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की थी.
'बोटमैन' अमन गुप्ता ने उस स्टार्टअप की पिच को खारिज करते हुए कहा कि ये कोई बिजनेस नहीं है. ऐसा पुराने जमाने में होता था.
शो पर डाक रूम (Daak Room) स्टार्टअप के फाउंडर अपनी कंपनी के लिए पिच करने आए थे. उनकी कंपनी कैंपेन और प्रोडक्ट्स के जरिए फिजीकल राइटिंग को प्रमोट करती है.
फाउंडर्स ने अपनी कंपनी में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले में 36 लाख एक्विटी (equity) मांगी. पिच के दौरान ये भी बताया कि उनकी कंपनी की तारीफ पीएम मोदी ने की है.
उनके मुताबिक, पीएम मोदी ने उन्हें एनकरेजमेंट लेटर भेजकर यंग जनरेशन को इंस्पायर करने के लिए उनके बिजनेस की सराहना की थी.
लेकिन डाक रूम के फाउंडर्स की ये पिच शार्क अमन गुप्ता को जमी नहीं. उन्होंने इसे रिजेक्ट करते हुए कहा- ऐसा पुराने दौर में होता था.
मैं इस डील से बाहर हूं क्योंकि मुझमें आप लोगों जैसा लिखने का पैशन नहीं है. इसलिए आपके बिजनेस में मैं ज्यादा वैल्यू ऐड नहीं कर पाऊंगा.
शार्क पीयूष बंसल ने भी डाक रूम में इंवेस्ट करने से मना किया. उन्होंने फाउंडर्स को अपने बिजनेस को स्टेशनरी ब्रांड में ट्रांसफॉर्म करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा असल में आप लोग क्या सर्विस देते हो और आपका रिवेन्यू मॉडल क्या है. हालांकि डाक रूम के फाउंडर्स को शार्क रितेश से डील मिली.