8 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमेरिका के फेमस शो 'शार्क टैंक' का इंडियन वर्जन भारत लेकर आया था. अब ये शो पाकिस्तान भी पहुंच गया है. पाकिस्तानी टीवी पर शार्क टैंक पाकिस्तान की शुरुआत हो चुकी है.
शार्क टैंक पाकिस्तान में शार्क्स के रूप में फैजल आफताब, उस्मान बशीर, जुनैद इकबाल, रबील वराइच, अलीना नदीम, रोमाना दादा और करीम तेली जैसे बिजनेसपर्सन को लिया गया है.
इस शो को शुरू हुए कुछ ही वक्त हुआ है. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आए लोग अपने अलग-अलग प्रोडक्ट शार्क्स को दिखा रहे हैं.
प्रोमो में आपको पाकिस्तान का फेमस चायवाला भी देखने को मिलेगा, जो अपनी नीली आंखों और सुंदर चेहरे के चलते फेमस हुआ था.
अपने प्रोडक्ट की दलीलें अलग-अलग लोग दे रहे हैं. इस बीच शार्क्स अलग-अलग रिएक्शन देते दिख रहे हैं. किसी को वो डांट रहे हैं तो किसी को चेक देने के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को अलग-अलग रिएक्शन यूजर्स से मिल रहे हैं. कुछ इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये शो आया पाकिस्तान के लिए बड़ी बात है.
एक यूजर ने लिखा, 'MIT से पढ़े अमीर बच्चे इसमें भरे पड़े हैं. इसमें एक भी शख्स लोकल बिजनेस नहीं जानता.' एक और ने लिखा, 'बिरयानी के स्टॉल में इंवेस्ट करेंगे ये.'
देखना होगा कि ये शो कैसा है. बहुत से दर्शक और यूजर्स इसे लेकर उत्साहित हैं. पाकिस्तान में शार्क टैंक का शुरू होना, अपने आप में बड़ी बात है.