10 DEC
Credit: Instagram
लेजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 8 दिसंबर को फैमिली संग अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर पूरा पटौदी परिवार साथ दिखा.
सोहा अली खान ने मां के बर्थडे सेलिब्रेशन का नया वीडियो शेयर किया हैं. इसमें पटौदी खानदान फन करते हुए दिखा.
वीडियो में करीना, सैफ अली खान, सोहा, सबा, कुणाल खेमू, शर्मिला टैगोर के अलावा तैमूर, जेह, इनाया नौमी खेमू, सारा अली खान नजर आते हैं.
शर्मिला टैगौर कभी गार्डन में रिलैक्स करती दिखती हैं तो कभी पोते-नातिन संग खेलती हुई नजर आईं. कुणाल, इनाया, जेह ने पूल में मस्ती की.
सैफ, सोहा, कुणाल और करीना एक सीन में शर्मिला टैगोर संग चिटचैट करते हुए दिखे. पोते-नातिन को गोद में लेकर शर्मिला ने बर्थडे केक काटा.
सभी मेंबर्स ने डिनर टेबल पर स्पून-ऑन-नोज चैलेंज लिया. वीडियो देख लगता है इस कॉम्पिटिशन की विनर शर्मिला टैगोर रहीं.
अंत में शर्मिला ने नातिन इनाया संग डांस किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा कि वो सभी ऐसा वीकेंड चाहते थे.
फैंस को हैप्पी फैमिली की झलक दिखाता ये वीडियो पसंद आया है. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं परफेक्ट फैमिली.
दूसरे ने कहा- जो फैमिली साथ में खाती है, घूमती है, डांस करती है वो हमेशा साथ रहती है. लोगों ने शर्मिला की खूबसूरती की तारीफ की.