जब सैफ की मां शर्म‍िला ने किया था निकाह, घरवालों को मिली धमकियां- चलेंगी गोल‍ियां    

17 JAN

Credit: Instagram

सैफ अली खान की मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने दूसरे धर्म के सुपरस्टार क्रिकेटर मंसूर अली खान से शादी रचाई थी.

शर्मिला टैगोर ने बदला था धर्म

इंटरफेथ मैरिज से पहले शर्मिला और मंसूर अली खान ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट भी किया था. लेकिन डेटिंग से शादी तक की जर्नी उनके लिए आसान नहीं थी. 

शादी से पहले शर्मिला ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. सिमी गरेवाल संग एक पुराने इंटरव्यू में शर्मिला ने खुद धर्म बदलने पर बात की थी. 

शर्मिला टैगोर ने कहा था- ना तो ये आसान था और ना उतना मुश्किल था. इसे बस समझने की जरूरत थी. आप इसे लेकर ज्यादा केयरलेस नहीं हो सकते. 

शर्मिला ने ये भी बताया था कि कंवर्ट होने से पहले वो ज्यादा धार्मिक नहीं थीं. उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि मैं अब हिंदू और इस्लाम धर्म के बारे में ज्यादा जानती हूं. 

शर्मिला ने इंटरव्यू में अपनी सास और भोपाल की नवाब बेगम साजिदा सुल्तान अली खान पटौदी संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया था. 

शर्मिला ने कहा था- पहली बार जब मैं अम्मा से मिली थी, तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस थी. उन्होंने मुझसे पूछा था- तुम्हें मेरा बेटा कैसा लगता है? 

मैंने कहा था- मुझे अच्छे लगते हैं. उन्होंने फिर आगे पूछा था- तुम क्या चाहती हो? इसपर मैंने कहा था- मुझे अभी नहीं पता, मेरी अभी सिर्फ उनसे मिली हूं. मुझे वो बहुत पसंद हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो धीरे-धीरे शर्मिला का सास संग काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था. शर्लिमा ने मंसूर अली खान से शादी कर ली थी. 

लेकिन कपल को समाज के तानों का सामना करना पड़ा था. शर्मिला ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा था- कोलकाता में जब हमारी शादी हो रही थी. तब मेरे माता-पिता को टेलीग्राम मिल रहे थे कि गोलियां बोलेंगी. 

उस वक्त टाइगर के परिवार को भी धमकियां मिल रही थीं, जिससे वो थोड़ा परेशान थे. मगर तनाव के बावजूद, शादी और रिसेप्शन अच्छे से हो गया था. कुछ भी अनहोनी नहीं हुई थी.