शर्मिला टैगौर अपने बेटे सैफ अली खान के साथ टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 8 की गेस्ट बनीं.
दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. करण के शो में शर्मिला ने बताया कि उन्हें कैंसर हुआ था.
लेजेंडरी एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ पर खुलकर बात की. वो कैंसर सर्वाइवर रही हैं. सेहत का ख्याल रखने के लिए उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ठुकरा दी थी.
करण ने खुलासा किया कि फिल्म रॉकी और रानी में आलिया भट्ट की दादी के रोल में उनकी पहली पसंद शर्मिला टैगोर थीं.
वो कहते हैं- मैंने शर्मिला जी को शबाना आजमी वाला पार्ट ऑफर किया था. वो मेरी पहली पसंद थीं.
लेकिन उस समय अपनी खराब हेल्थ की वजह से वो फिल्म के लिए हां नहीं कह पाई थीं. लेकिन मुझे इस बात का बहुत पछतावा है.
शर्मिला ने जवाब में कहा- तब कोविड उफान पर था. उस समय वे कोविड से नहीं जूझे थे. वे वैक्सीन के बारे में नहीं जानते थे.
हमें वैक्सीन नहीं लगी थी. मुझे कैंसर होने के बाद, वो नहीं चाहते थे मैं अपनी हेल्थ के साथ रिस्क लूं.
ये पहली बार है जब शर्मिला ने खुद को कैंसर होने की बात मेंशन की है. फैंस को ये बात जानकर शॉक लगा है. लेकिन वो खुश हैं एक्ट्रेस ने कैंसर से जंग जीती है.
फिल्म रॉकी और रानी कोरोना काल में शूट हुई थी. शर्मिला फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. लेकिन वो दिल्ली में शबाना आजमी से मिली थीं.