'अदिति से मुझे प्यार है, मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया', शर्मिन ने दी सफाई

19 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सीरीज 'हीरामंडी' की एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने अपनी को-स्टार अदिति राव हैदरी और शो की दूसरी क-स्टार्स संग अपने रिश्ते पर बात की है.

शर्मिन ने कही ये बात

शर्मिन के एक इंटरव्यू में अदिति को 'स्कूल गर्ल' बताया था. इसके अलावा अपनी दूसरी को-स्टार्स की तरफ शर्मिन के बर्ताव को रुड और बेइज्जतीभरा भी कहा गया. यूजर्स का कहना था कि एक्ट्रेस घमंडी हैं.

अब इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में शर्मिन ने कहा, 'चीजों को गलत तरह से लिया गया है. लोग मुझे रुड और घमंडी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. दिखा रहे हैं कि मैं अपने को-स्टार्स की इज्जत नहीं करती.'

'लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक इंटरव्यू था जिसमें मैंने अदिति को स्कूल गर्ल कहा था.हमें इंटरव्यू की शुरुआत में बोला गया था कि ये रोस्टिंग पर होगा.'

'शायद वो थोड़ा अग्रेसिव दिखा हो, उसे हल्का किया जा सकता था. लेकिन चीजों को एकदम गलत तरह से लिया गया, क्योंकि मेरा अदिति संग रिश्ता बिल्कुल अलग है.'

आगे शर्मिन ने कहा, 'अदिति मेरा ख्याल रखती हैं. मैं उनका ख्याल रखती हूं. एक दूसरे को खाना खिलाते हैं. हम सेट पर सेट से बाहर साथ वक्त बिताते हैं.'

'वो उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने मुझे एक्टिव होकर कॉल किया, मेरा हाल पूछा, और इस पूरे महीने ध्यान रखा कि मैं ठीक हूं या नहीं. मुझे उनसे प्यार है.'

शर्मिन ने कहा कि वो अदिति राव हैदरी की बहुत इज्जत करती हैं. दोनों के रिश्ते को गलत तरह से लिया गया है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अपनी परफॉरमेंस की आलोचना को वो सहन कर सकती हैं, बर्ताव पर ट्रोलिंग से वो दुखी हैं.