16 Jan 2023 Source - Instagram

ना काजल, ना लिपस्टिक, सुहाना खान ने नहीं किया थोड़ा सा भी मेकअप, फैंस बोले- वाह, कितनी सुंदर

चर्चे में सुहाना का नो मेकअप लुक

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फैन फॉलोइंग के मामले में किसी से कम नहीं है. 

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना अपने फैंस की फेवरेट हैं और उनके दिलों पर राज करती हैं. 

सुहाना खान 'द आर्चीज' फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. 

सुहाना हाल ही में अनन्या पांडे के घर एक गेट-टुगेदर के लिए पहुंचीं थीं.

पैपराजी के कैमरा में कैद हुई सुहाना बिना किसी मेकअप के स्पॉट हुईं.

सुहाना का नो मेकअप लुक लोगों को इतना पसंद आया कि हर कोई उनकी सुदंरता की तारीफ करने लगा.

सुहाना ने इस दौरान सफेद टैंक टॉप के साथ ग्रे जर्सी जैकेट पेयर की थी. वहीं बालों को खुला कर हेयर बैंड लगाया हुआ था.

सुहाना ने मेकअप नहीं किया था, होंठों पर सिर्फ टिंट वाला बाल्म लगाया हुआ था. 

फैंस ने उनके लुक को देखकर फिदा हो गए. कहा- वाह, शाहरुख की बेटी कितनी सुंदर है, कितनी सभ्य लगती है.