24 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ अपनी फिल्मों के अलावा फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.
शरवरी अक्सर सोशल मीडिया पर मंडे मोटिवेशन पोस्ट कर लोगों को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती रहती हैं.
हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारे फोटो शेयर की है. इन फोटो में शरवरी बैटल रोप्स वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
शरवरी खुद को वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ के लिए तैयार कर रही हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में है.
साल 2024 पूरी तरह से शरवरी के नाम रहा. मुंज्या जैसी 100 करोड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें एक नया मुकाम दिया है.
ग्लोबल हिट 'महाराज' में शानदार एक्टिंग और एक्शन-थ्रिलर वेदा में दमदार रोल के बाद शरवरी अब सबसे बड़े प्रोजेक्ट 'अल्फा' के लिए तैयार है.
शरवरी ने अपने करियर की शुरुआत कबीर खान की सीरीज 'द फॉरगॉटेन आर्मी' से की थी. इसके बाद यशराज की बंटी और बबली 2 से फिल्मों में डेब्यू किया था.