शशि कपूर का बेटा, शोबिज से हुआ गायब, 39 सालों में इतना बदल गया

16 Feb 2025

Credit: Social Media

वेतरन एक्टर रणधीर कपूर अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पूरा कपूर खानदान साथ आया है. सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

क्या आपने पहचाना?

पर इन वीडियोज और फोटोज की चर्चा किसी और वजह से फैन्स के बीच ज्यादा हो रही है. क्या आपको शशि कपूर का बेटा करण कपूर याद है?

पिछले 39 सालों में करण काफी बदल गए हैं. हाल ही में करण, नीतू कपूर के साथ स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

करण व्हाइट शर्ट और जीन्स में नजर आए. नीतू के साथ पैपराजी को पोज दिए और पार्टी के लिए अंदर चले गए. फैन्स इन्हें देखकर शॉक्ड हैं. 

एक फैन ने लिखा- ये आज भी उतने ही डैशिंग लगते हैं, जितने पहले लगते थे. ये अपनी फिल्म 'सलतनत' में निभाए रोल के लिए काफी मशहूर हुए थे. 

एक और फैन ने लिखा- ये आज भी बॉम्बे डाइंग मैन ही लगते हैं. ये इतने हैंडसम हैं कि इन्हें हॉलीवुड में एक बारी ट्राय करना चाहिए था. ब्रिटिश एक्टर बन जाते.