21 June 2024
Credit: Yogen Shah
2 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे के हो जाएंगे. कपल की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस के परिवार में इस फैसले को लेकर अनबन की बात सामने आई. हालांकि शत्रुघ्न ने इसे फेक न्यूज बताया.
अब गुरुवार को पिक्चर और क्लियर हो गई है. शत्रुघ्न सिन्हा को उनके होने वाले दामाद जहीर इकबाल और उनके परिवार संग देखा गया.
सोनाक्षी और जहीर की फैमिली एकसाथ दिखी. एक्ट्रेस ऑल व्हाइट लुक में दिखीं. उन्होंने पैप्स को पोज नहीं दिए.
मगर जहीर और शत्रुघ्न ने खुशी-खुशी पैप्स को पोज दिए. दामाद जहीर संग उनकी बॉन्डिंग देखने लायक थी. दोनों काफी खुश दिखे.
जहीर होने वाले ससुर जी शत्रुघ्न को गाड़ी तक छोड़ने आए थे. इस दौरान एक्टर ने उनके पैर भी छुए. शत्रुघ्न ने उन्हें आशीर्वाद दिया.
यहां पैप्स ने लेजेंडरी एक्टर से अपना हिट डायलॉग 'खामोश' बोलने को कहा. शत्रुघ्न ने भी बिना देर किए अपने अंदाज में पैप्स को 'खामोश' कहा.
सोशल मीडिया पर जहीर संग बॉन्ड करते हुए शत्रुघ्न का वीडियो वायरल हो गया है. फैंस को अब यकीन हो गया कि शत्रुघ्न को बेटी की पसंद कबूल है.
इसी के साथ सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर सामने आ रही निगेटिव खबरों पर भी विराम लग गया है. फैमिली में सभी इस रिश्ते से खुश हैं.
23 जून को जहीर और सोनाक्षी शादी करेंगे. कपल इंटीमेट वेडिंग कर रहा है. शादी करीबियों की मौजूदगी में होगी.