3 दिन बाद दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी, शादी की तैयारियों में जुटे शत्रुघ्न, सामने आई पहली फोटो

20 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. सिन्हा परिवार में जोर-जोर से शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

3 दिन बाद दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी 

इन तैयारियों के बीच शत्रुघ्‍न स‍िन्‍हा की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. 

फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है, जिसमें शत्रुघ्‍न स‍िन्‍हा ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देते दिख रहे हैं. 

तस्वीर में उनके साथ पहलाज निल्हानी भी नजर आए, जो सिन्हा परिवार के करीबी और सोनाक्षी के मामा हैं.

तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि सिन्हा परिवार में जश्न का माहौल शुरू हो चुका है. शत्रुघ्न सिन्हा पूरी शिद्दत से बेटी की शादी को यादगार बनाने की कोशिश में लगे हैं. 

इससे पहले खबर आई थी कि शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी और जहीर की शादी से खुश नहीं है. पर अब उन्होंने खुद इन खबरों को खारिज कर दिया है. 

जूम संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 'मेरी इकलौती बेटी की जिंदगी है, जिस पर मुझे गर्व है. मैं उससे प्यार करता हूं. मैं शादी पर मौजूद रहूंगा.'

'सोनाक्षी-जहीर साथ में अच्छे लगते हैं. उन्हें साथ में जिंदगी गुजारनी है और वो बहुत खुश हैं.' बस अब इंतजार है, तो सोनाक्षी और जहीर की वेडिंग फोटोज का.