24 JUNE 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए 23 जून का दिन यादगार बन गया है. इस स्पेशल दिन दोनों ने जन्मों-जन्म के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया है.
सोनाक्षी ने रविवार 23 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में जहीर संग रजिस्टर मैरिज की. शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे.
शादी के बाद कपल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी हुई, जिसमें सलमान खान से लेकर हनी सिंह, रेखा, काजोल, रवीना टंडन समेत बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने जश्न की रौनक बढ़ाई.
जहीर संग सोनाक्षी की शादी पर दुल्हनिया के पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट रिया है. शत्रुघ्न से पूछा गया कि बेटी की शादी के दिन वो कैसा महसूस कर रहे हैं?
इसपर एक्टर ने Times Now संग बातचीत में कहा- ये भी कोई पूछने की बात है? हर पिता इस दिन का इंतजार करता है, जब बेटी को उसके पसंदीदा दूल्हे को सौंपना जाता है.
मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश दिखती है. उनकी जोड़ी सलामत रहे.
शत्रुघ्न ने आगे कहा- 44 साल पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पसंद की एक बहुत ही सक्सेसफुल, बहुत खूबसूरत और बहुत टैलेंटेड लड़की से शादी रचाई थी. अब अपने पसंद के लड़के से शादी करने की बारी सोनाक्षी की थी.
बेटी सोनाक्षी की शादी की हर रस्मों को शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने खुशी-खुशी पूरा किया. उनके चेहरे पर खास सुकून दिखा.
रजिस्टर मैरिज के बाद शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर इकबाल को आशीर्वाद दिया और बेटी पर खूब प्यार लुटाया.