बेटी-दामाद के साथ इमोशनल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, हाथ थामकर दिया आशीर्वाद, VIDEO

26 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बेटी-दामाद की वेडिंग फोटोज-वीडियोज शेयर की हैं.

इमोशनल हुए शत्रुघ्न सिन्हा

तस्वीर में शत्रुघ्न वाइफ पूनम सिन्हा के संग बेटी-दामाद का हाथ थामे दिखे. उनकी आंखें बता रही हैं कि हर पिता की तरह बेटी की विदाई उनके लिए आसान नहीं रही.

दूसरी तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन शादी में आए करीबी रिश्तेदारों संग पोज देते दिखे. 

इसके बाद वीडियो में उनकी शानदार ब्राइडल एंट्री दिखती है. वहीं एक वीडियो में शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा रीति-रिवाज के साथ बेटी का कन्यादान करते दिखे. 

वीडियो में सोनाक्षी रजिस्टर मैरिज के बाद इमोशनल होती दिखीं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलकते दिखे. ऐसे में उनकी मां ने उन्हें संभाला. 

बेटी की शादी की अनसीन फोटोज-वीडियो शेयर करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- मेरी बेटी सोनाक्षी और जहीर ने शादी करके जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है. 

'इस शुभ दिन पर जितने भी लोगों ने उन्हें आशीर्वाद और प्यार दिया, सबका शुक्रगुजार हूं. शुभकानाओं के लिए आभारी हूं. सच में खुशी और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.'