दूसरे धर्म में सोनाक्षी करेंगी शादी, पिता को नहीं खबर, शत्रुघ्न बोले- अब बच्चे मां-बाप से नहीं पूछते 

11  JUNE  2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा की शादी होने वाली है. 23 जून की तारीख भी आ चुकी है, लेकिन लाडली बिटिया ने पिता को ही इसकी जानकारी नहीं दी है. 

शत्रुघ्न ने नहीं दी मंजूरी

जूम से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्हें बेटी की शादी के बारे में कुछ नहीं पता है. जितना मीडिया में पढ़ा बस वही जानते हैं. 

शत्रुघ्न बोले- मैं अभी दिल्ली में हूं. इलेक्शन के रिजल्ट के बाद अभी आया हूं. मेरी बेटी के मैरिज प्लान्स के बारे में मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है. 

आपका सवाल है कि वो शादी कर रही है या नहीं? जवाब है कि मुझे उसने अभी तक कुछ नहीं बताया है.

मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है. जब वो मुझे बता देगी तो मैं और मेरी पत्नी उसे आशीर्वाद देने चले जाएंगे. हम हमेशा उसकी खुशी चाहते हैं. 

शत्रुघ्न बात करते हुए इमोशनल भी हो गए और बोले- हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है. वो कोई गैर-कानूनी या गलत फैसला नहीं लेगी. 

एक एडल्ट होने के नाते उसे हक है अपने फैसले लेने का. तो जब भी मेरी बेटी शादी करेगी, मैं बारात में सबसे आगे खड़ा नाचता दिखूंगा.

शत्रुघ्न ने आगे कहा- मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि मुझे इस बारे में क्यों नहीं पता है, लेकिन मीडिया में सबकुछ आ गया है. 

मैं इतना ही कह सकता हूं कि आजकल बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं हैं, सिर्फ खबर करते हैं. हम भी जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.