6 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा, एक्टर जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शादी से पहले माना जा रहा था कि उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं है.
एक्ट्रेस की शादी में उनके पेरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा शामिल हुए थे. हालांकि उनके भाई लव कहीं नजर नहीं आए. इसे लेकर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने बात की है.
टाइम्स नाउ संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके परिवार के खिलाफ साजिश की गई है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है.
उन्होंने कहा, 'बहुत बड़े-बड़े क्राइसिस देखे हैं हमने.' अपने परिवार में अनबन को लेकर उन्होंने कहा, 'चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. हम एक आम परिवार हैं, जिसके घर में शादी हुई.'
'हम इतना बड़ा टारगेट क्यों बने ये आप बेहतर जानते होंगे. ये पहली बार नहीं है जब ऐसी शादी (इंटरफेथ) हुई है. हमारे परिवार को बदनाम करने की घटिया साजिश की गई है.'
एक्टर ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि वो अपने परिवार के खिलाफ अटैक नहीं सहेंगे. बेटे लव सिन्हा के सोनाक्षी की शादी में ना आने को लेकर उन्होंने कहा, 'कुछ चीजें परिवार के अंदर ही रहती चाहिए.'
'जैसा कि मैंने कहा कौन से परिवार में मतभेद नहीं होते. हम कुछ चीजों पर बहस कर सकते हैं. लेकिन अंत में हम एक परिवार हैं. हमें कोई तोड़ नहीं सकता.'
सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून को हुई थी. इसके कुछ दिन बाद लव सिन्हा ने एक्टर के पिता को कारण शादी में जाने का कारण बताया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए थे.