सोनाक्षी-जहीर की जोड़ी से खुश पिता शत्रुघ्न, हेटर्स से बोले- उनकी शादी अवैध नहीं

13 Aug 2024

Credit: Instagram

23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हुई थी. दोनों की लव मैरिज पर कई सवाल भी उठे थे.

बेटी की शादी पर बोले शत्रुघ्न

कहा गया पिता शत्रुघ्न दूसरे धर्म में बेटी के शादी करने के फैसले के खिलाफ हैं. वो और पूनम सिन्हा इस वेडिंग से खुश नहीं हैं.

अब IANS को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बेटी की शादी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि कपल की शादी न ही अवैध और न ही असंवैधानिक है.

सोनाक्षी और जहीर ने अपनी मर्जी और पेरेंट्स के आशीर्वाद से साथ शादी की है. अगर वो बेटी के सपोर्ट में खड़े नहीं रहेंगे तो कौन रहेगा.

एक्टर ने कहा- ये शादी का मामला है. अगर उन्होंने शादी की है तो ये अवैध नहीं है. मैं उनकी शादी का सपोर्ट करता हूं.

मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैंने मिलकर बेटी की शादी सेलिब्रेट की है. ये उनकी खुशी की बात है.

पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों की खुशियों के लिए खड़े रहते हैं. मुझे लगता है हमारे बच्चे खुश हैं, वो एक दूसरे के लिए बने हैं.

जहीर और सोनाक्षी की शादी टॉक ऑफ द टाउन रही. दोनों ने इंटीमेट वेडिंग की. फिर रात में जोरदार रिसेप्शन पार्टी दी.