14 Sep 2024
Credit: Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी की. इससे पहले कई साल दोनों ने डेट किया, लेकिन इस बारे में किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी.
जब सोनाक्षी-जहीर ने शादी की थी तो उस दौरान सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा, भाई लव और कुश, शादी की बात से खुश नहीं हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं.
सोनाक्षी ने जूम संग बातचीत में बताया कि पापा शत्रुघ्न शादी की बात सुनकर बेहद खुश हुए थे. परिवार ने खबर सुन कैसे रिएक्ट किया था, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने बताया.
सोनाक्षी ने कहा- सालों से हमारे परिवार और दोस्तों को हम दोनों के रिश्ते के बारे में पता था. पापा को जब शादी की न्यूज दी तो वो बहुत खुश हुए थे.
"उन्होंने कहा था कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. शादी से पहले जहीर और पापा कई बार मिल चुके थे. दोनों के बीच अलग बॉन्डिंग भी डेवलप हुई."
"दोनों के बर्थडे भी एक दिन के आगे-पीछे होते हैं. पापा का 9 दिसंबर है और जहीर का 10 दिसंबर. इसकी वजह से भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बैठी."
जहीर ने कहा- मुझे पापा शत्रुघ्न की इन्टेलीजेंस बहुत पसंद है. उनकी नॉलेज शानदार है. अगर आप उनके साथ 1-2 घंटे बैठ गए तो आपको लगेगा कि न जाने कितनी जानकारी आपको मिल गई है.