21 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में इस शनिवार सिन्हा परिवार आने वाला है. यहां एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर और माता-पिता के साथ नजर आएंगी.
ये पहली बार है जब सोनाक्षी सिन्हा को अपने पति जहीर इकबाल संग कपिल के शो पर देखा जाएगा. साथ ही अपने पेरेंट्स शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा संग भी वो पहली बार नजर आएंगी.
शो का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें सिन्हा परिवार को मस्ती करते और इमोशनल होते देखा जा सकता है. इसी से जाहिर है कि इस वीकेंड धमाल होने वाला है.
टीजर में सोनाक्षी, कपिल शर्मा को पति जहीर से मिलवाती हैं. फिर कहती हैं, 'अगर आपको शादी करनी है तो आप कपिल के शो पर आओ और उन्हें भैया कहो.'
टीजर में शत्रुघ्न सिन्हा मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया, जिसे सुनकर उनके दामाद जहीर इकबाल के होश ही उड़ गए.
शत्रुघ्न ने बताया, 'धर्मेंद्र ने मुझे एक बार कहा था कि देखो भाई तुम फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हो, काफी लड़कियां तुम्हें चाहती हैं. हमेशा एक बारी में वन वुमन मैन बनकर रहना.'
ससुर की बात सुनकर दामाद जहीर ने कहा, 'मुझे लगा था ये एक फैमिली शो है. ये क्या हो रहा है.' वीडियो से साफ है कि एपिसोड में सभी काफी मस्ती-मजाक करते हुए दिखने वाले हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में शादी रचाई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोगों मौजूद थे. सलमान खान को भी कपल के रिसेप्शन में देखा गया था.