11 DEC
Credit: Instgram
23 जून, 2023 को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लव ऑफ लाइफ जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों की इंटीमेट वेडिंग में भाई लव-कुश नदारद दिखे थे.
ये सब देख खबरें आने लगीं कि लव-कुश बहन की इंटर-फेथ मैरिज से खुश नहीं हैं. अब पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटों की गैरमौजूदगी पर रिएक्ट किया है.
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी को पूरी तरह सपोर्ट किया था. उनके पास इसकी खिलाफत करने की कोई वजह नहीं थी.
वो कहते हैं- उनकी लाइफ है उनकी मर्जी है. उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ना है. अगर वो एक दूसरे के लिए श्योर हैं तो हम विरोध करने वाले कौन होते हैं.
पिता होने के नाते बेटी को सपोर्ट करना मेरा फर्ज है. मैं हमेशा उसके साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा, सोनाक्षी ने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया. वो मैच्योर हैं.
सोनाक्षी की शादी में बेटों की गैरमौजूदगी की वजह शत्रुघ्न ने नहीं बताई, पर इतना जरूर कहा वो बेटों का दर्द समझते हैं. एक्टर बोले- मैं शिकायत नहीं करूंगा. वो इंसान ही हैं.
शायद वो अभी ज्यादा मैच्योर नहीं हैं. मैं उनका दर्द और कंफ्यूजन समझता हूं. हमेशा से ही एक सांस्कृतिक रिएक्शन होता है.
शायद अगर मैं उनकी उम्र में होता तो ऐसे ही रिएक्ट करता. यही पर मैच्योरिटी, सीनियोरिटी और तजुर्बा काम आता है. मेरा रिएक्शन बेटों की तरह एक्स्ट्रीम नहीं था.
शादी के बाद कुश ने बताया था कि वो सेलिब्रेशंस का हिस्सा थे. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो सामने आई थी. वो लो-प्रोफाइल रहे थे.