'अपने भाई को देखा है? ये बिहारी, गली का गुंडा...', जब पूनम की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा को किया रिजेक्ट 

27 NOV 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा की तरह उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी भी बेहद फेमस रही है. पूनम से प्यार के बाद शादी के लिए परिवार को मनाना किसी टास्क से कम नहीं था. 

शत्रुघ्न हुए रिजेक्ट

शत्रुघ्न और पूनम ने इस किस्से का जिक्र द ग्रेट इंडियन कपिल शो में किया और बताया कि कैसे पूनम की मां ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.  

शत्रुघ्न ने बताया कि कैसे पूनम की मां को वो बिल्कुल पसंद नहीं थे और उन्होंने अपनी बेटी का हाथ शादी के लिए देने से साफ मना कर दिया था.

कपल की लव स्टोरी की शुरुआत ट्रेन से हुई थी. पूनम भी अपनी मां के साथ उसी ट्रेन में थीं और डांट खाने के बाद रो रही थीं. वो उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए थे. 

शो में जब अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं- पूनम आपने शत्रु जी को या उन्होंने आपको प्रपोज किया? जिस पर शत्रुघ्न तुरंत जवाब देते हैं, 'उन्होंने मुझसे प्रपोज करवाया.' 

पूनम आगे बोलीं, 'इनका बड़ा भाई मेरी मां से बात करने के लिए मेरे घर आया था. मेरी मां ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, हमें फिल्म बिरादरी से कोई लड़का नहीं चाहिए.'

शत्रुघ्न सिन्हा तुरंत बीच में टोकते हुए बोले, 'उन्होंने मेरे भाई से कहा- तुमने देखा है अपने भाई को? ये बिहारी, गली का गुंडा... 

और हमारी बेटी दूध की धुलि हुई, इतनी सुंदर, गोरी और मिस इंडिया है. अगर आप उन्हें एक साथ खड़ा करके रंगीन तस्वीर खींचेंगे तो उसमें सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट दिखेगा. 

हालांकि बाद में पूनम की मां इस रिश्ते के लिए मान गई थीं साल 1980 में कपल ने सात फेरे लिए थे. शत्रुघ्न-पूनम के तीन बच्चे हैं लव-कुश और सोनाक्षी सिन्हा.