सोनाक्षी को ट्रोल करने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब, बोले- बेटी ने नहीं किया गैर कानूनी काम

25 June 2024

Credit: Social Media

7 साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों की शादी इस समय टॉक ऑफ द टाउन है.

ट्रोल्स को शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब

सोनाक्षी और जहीर अलग धर्म से हैं. ऐसे में ना उन्होंने निकाह किया और ना ही फेरे लिए, बल्कि सादगी से रजिस्टर मैरिज की और फिर रिसेप्शन पार्टी रखी. 

अलग धर्म में शादी करने पर सोनाक्षी और जहीर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग की वजह से दोनों को अपने वेडिंग पोस्ट का कमेंट सेक्शन तक बंद करना पड़ा. 

लेकिन बात तब हद से ज्यादा तब बढ़ गई, जब इंटरफेथ मैरिज करने पर सोनाक्षी और जहीर के खिलाफ बिहार के गांव में प्रोटेस्ट मार्च निकाले गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन 'हिंदू शिव भवानी सेना' नाम की एक संगठन द्वारा आयोजित किया गया था.

जहीर संग शादी पर बेटी सोनाक्षी की हो रही ट्रोलिंग पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को जवाब दिया है.

Times Now संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- आनंद बक्शी साहब ने इस तरह के प्रोफेशनल प्रोटेस्टर्स के बारे में लिखा है- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.

इसमें आगे जोड़ना चाहूंगा कि कहने वाले अगर बेकार, बेकाम-काज के हों तो कहना ही उनका काम बन जाता है. मेरी बेटी ने कुछ भी ऐसा नहीं किया जो गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ है. 

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- शादी दो लोगों के बीच का एक बहुत ही पर्सनल फैसला है. इसमें किसी को भी बीच में दखल देने या कमेंट करने का हक नहीं होता. 

विरोध प्रदर्शन करने वालों को मैं यही कहना चाहता हूं- अपनी जिंदगी पर ध्यान दो. लाइफ में कुछ अच्छा करो. इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना. 

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने खुशी-खुशी अपनी इकलौती बेटी की शादी की है. उन्होंने दामाद जहीर को भी अपना आशीर्वाद दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस के भाई शादी में क्यों शामिल नहीं हुए इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है.