17 DEC
Credit: Instagram
मुकेश खन्ना ने एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा को निशाने पर लिया है. एक्ट्रेस के KBC में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का ये मामला है.
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा अगर सोनाक्षी को नहीं मालूम संजीवनी बूटी हनुमान जी किसके लिए लाए थे, तो ये उनकी नहीं बल्कि पिता शत्रुघ्न की गलती है.
क्यों उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया. मुकेश का ये बयान सुनने के बाद सोनाक्षी भड़क गईं. उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा.
पिता की परवरिश पर सवाल उठाने पर सोनाक्षी का गुस्सा फूटा. उन्होंने मुकेश खन्ना को वॉर्निंग दे डाली कि इस मु्द्दे पर बात करना बंद करें और पिता की वैल्यूज पर ना बोलें.
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा अगर सोनाक्षी को नहीं मालूम संजीवनी बूटी हनुमान जी किसके लिए लाए थे, तो ये उनकी नहीं बल्कि पिता शत्रुघ्न की गलती है.
शत्रुघ्न ने मुकेश खन्ना के हालिया बयान पर तो अभी रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन जब ये कंट्रोवर्सी (रामायण) हुई थी उस दौरान दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने 'शक्तिमान' स्टार पर तंज कसा था.
शत्रुघ्न ने मुकेश का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन उनसे पूछा कि किसने उन्हें हिंदू धर्म का 'संरक्षक' अपॉइन्ट किया है.
शत्रुघ्न ने कहा था- क्योंकि सोनाक्षी ने रामायण से जुडे सवाल का जवाब नहीं दिया था, इसलिए किसी को उनसे दिक्कत है.
''सबसे पहले तो मैं पूछूंगा इस शख्स को रामायण से जुड़ी चीजों का एक्सपर्ट बनने का हक किसने दिया? किसने उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक नियुक्त किया है?"
''मुझे मेरे तीनों बच्चों पर गर्व है. सोनाक्षी अपने आप में स्टार हैं. कभी मुझे उनको लॉन्च नहीं करना पड़ा. उनकी जैसी बेटी पर हर पिता गर्व करेगा.''
''अगर सोनाक्षी ने रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं दिया तो ये उन्हें अच्छा हिंदू होने से वंचित नहीं करता है. उन्हें किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.''