सोनाक्षी-जहीर की शादी से नाराज शत्रुघ्न! नहीं अटेंड करेंगे वेडिंग? मामा बोले- परिवार में सब...

17 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा के दुल्हन बनने में 6 दिन बाकी हैं. वो एक्टर जहीर इकबाल को 7 साल से डेट कर रही हैं.

दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी-जहीर का ऑडियो वेडिंग इंवाइट भी सामने आ चुका है. लेकिन जिस तरह उनके परिवार का शादी पर रिएक्शन आया है, वो फैंस को हैरान कर रहा है.

पिता और भाई ने शादी की खबर से अनजान होने की बात की. ये भी कहा गया कि एक्ट्रेस की जहीर संग शादी से परिवार खुश नहीं है.

अब सच क्या है ये सोनाक्षी के मामा पहलाज निहलानी ने बताया है. जूम को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया क्या शत्रुघ्न सिन्हा बेटी से नाराज हैं, उन्हें शादी की खबर नहीं थी?

पहलाज ने कहा- आपने शत्रुघ्न सिन्हा से उस समय बात की होगी जब वो चुनाव के लिए लगभग तीन महीने तक मुंबई से बाहर थे.

सोनाक्षी की मां को इसके बारे में पता होगा. उन्होंने शत्रुघ्न के मुंबई लौटने के बाद उन्हें शादी के बारे में बताने का फैसला किया होगा. अभी वो मुंबई लौट चुके हैं.

सोनाक्षी और उनकी फैमिली में सब ठीक है. हां लेकिन शत्रुघ्न लंबे समय तक बेटी से नाराज नहीं रह सकते हैं. वो उनकी लाडली हैं.

शादी नहीं अटेंड करने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. जैसा शत्रुघ्न जी ने कहा था- आजकल के बच्चे इंफॉर्म करते हैं, परमिशन नहीं लेते.

वो क्यों दुखी होंगे अगर सोनाक्षी अपनी पसंद के लड़के से शादी कर रही है? उन्होंने खुद 40 साल पहले अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी.

मैंने भी अपना लाइफ पार्टनर खुद चुना था. किसी को भी अपने बच्चे से अवास्तविक (अनरियलिस्टिक) उम्मीदें नहीं होना चाहिए.

पहलाज ने जूम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस की शादी कंफर्म की थी. ये भी बताया था वो शादी में शामिल होंगे. वो सिन्हा परिवार के करीबी हैं. खुद को सोनाक्षी का मामा बताते हैं.