घरजमाई चाहते हैं शत्रुघ्न, बेटी के ससुराल जाने से ऐतराज, जब सोनाक्षी ने कहा- मेरे पिता...

18 June 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है. बॉलीवुड के लव बर्ड्स 23 जून को हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. 

घर जमाई चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा?

Credit: Credit name

सोनाक्षी-जहीर की शादी की चर्चा के बीच अब एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता नहीं चाहते कि वो कभी ससुराल जाएं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

उसी इंटरव्यू में सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने पति शत्रुघ्न सिन्हा को एक कंजर्वेटिव पिता बताया था. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

दरअसल, साल 2012 में सोनाक्षी अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थीं. शो में पूनम ने पति शत्रुघ्न के बारे में कहा था- हर एक पिता की तरह वो भी कंजर्वेटिव हैं, मैं कहूंगी शायद उनसे भी ज्यादा.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

क्योंकि वो जिस बैकग्राउंड से आते हैं उसकी वजह से वो अपनी बेटी को लेकर थोड़ा एक्स्ट्रा कंजर्वेटिव हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

पिता के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था- हर पिता अपनी बेटी को लेकर चिंतित रहता है. वो नहीं चाहते कि मैं अपने पति के घर जाऊं, बल्कि वो मेरे पति को हमारे घर में लाना चाहते हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

 सोनाक्षी ने कहा था कि उनके पिता ऐसा घर बनाना चाहते हैं जहां वो अपने पति के साथ रह सकें.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

बता दें कि बीते दिनों बेटी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें सोनाक्षी की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, उनकी बेटी जब भी शादी करेंगी वो बारात में जरूर डांस करेंगे. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name