अक्षय कुमार संग रिश्ता टूटने के बाद हुआ था इमोशनल ब्रेकडाउन, नहीं बची दोस्ती, बोलीं शीबा

17 feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी करके घर बसाया था. लेकिन शादी से पहले एक्टर का नाम कई हसीनाओं संग जुड़ चुका है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप भी उन्हीं हसीनाओं में से एक हैं, जिनका नाम एक समय पर अक्षय कुमार संग जुड़ा था. अब एक्ट्रेस ने सालों बाद खिलाड़ी कुमार संग अपने रिश्ते का सच दुनिया को बताया है.

पिंकविला संग बातचीत में शीबा आकाशदीप ने कंफर्म किया कि वो अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा चला नहीं था. 

दरअसल, इंटरव्यू में शीबा से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अक्षय कुमार को डेट किया है? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- जब आप यंग होते हो और क्लोजली एक दूसरे संग काम करते हो तो इश्क हो जाता है.

दोनों ही फिटनेस क्रेजी लोग थे और फैमिली फ्रेंड्स भी थे. मेरी नानी और उनकी मॉम साथ में कार्ड्स खेलते थे.

एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि उनका अक्षय कुमार संग ब्रेकअप कैसे हुआ? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- हम दोनों ही उस वक्त बच्चे थे. मैं अब इस बारे में बात भी नहीं करती हूं. मुझे ये बहुत फनी लगता है. इसमें बात करने जैसा क्या है?

मुझे उस टाइम की ज्यादा बातें याद नहीं हैं. इस बात को करीब 3 दशक हो गए हैं. शीबा ने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो अक्षय दोस्त नहीं रहे थे.

शीबा ने आगे कहा- जब आप यंग होते हैं तो बहुत इमोशनल होते हैं. यही वजह है कि आप इतने इमोशनल होते हैं कि लंबे समय तक ठीक नहीं हो पाते.

जब आप यंग होते हो उस समय का प्यार काफी जुनूनी और पावरफुल होता है. वो एक एक्सप्लोजन की तरह होता है. इसलिए जब एक्सप्लोजन होता है तो फिर ब्रेकअप के बाद दोस्ती नहीं हो पाती.

एक्ट्रेस आगे बोलीं- आप रिलेशनशिप में इतना ज्यादा इन्वेस्ट कर देते हो कि फिर बाद में दोस्त नहीं रह पाते हो. जब तक मैच्योर ना हो दोस्ती नहीं हो पाती है. 

शीबा अकाशदीप की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखी थीं. एक्ट्रेस सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स संग काम कर चुकी हैं.