18 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप 90 के दशक में अपने डांस और आइटम सॉन्ग से काफी पॉपुलर हुआ करती थीं. उन्होंने उस दौरान कईं गाने किए.
शीबा की दोस्ती कई बॉलीवुड स्टार्स संग उस दौरान थी. इसमें से एक सैफ अली खान भी थे, उनकी एक्स वाइफ अमृृृता से भी दोस्ती गहरी थी.
लेकिन कुछ सालों के बाद उनकी दोस्ती में दरार आ गई जिसकी वजह कोई नहीं जानता था. अब शीबा ने अपने इंटरव्यू में सैफ संग दोस्ती पर खुलकर बात की है.
शीबा ने बताया, 'हम दोनों दोस्त थे, हम पड़ोसी भी थे, एक ही बंगले के कॉम्पलैक्स में रहते थे और इसी दौरान हुआ ये कि उनके कुत्ते ने मेरे कुत्ते को गलती से मार दिया.'
उन्होंने आगे कहा. 'उस दिन के बाद से मेरी बातचीत बंद हो गई. मेरा इतना दिल टूट गया और वो भी उस दौरान काफी गुस्से में रहते थे. उसके बाद एक-दो बार जब वो मेरे पति से मिले तो उन्होंने कहा कि क्या वो कभी माफ नहीं करेगी क्या?'
शीबा ने आगे बताया कि उन्होंने अपना बंगला उस हादसे के बाद छोड़ दिया था जिसके बाद उनकी सैफ के साथ कभी कोई बातचीत नहीं हो पाई.
एक्ट्रेस ने कहा, 'उस वक्त मेरा दिल इतना टूट गया था कि मैं अपना घर भी बेचकर चली गई थी. मैं वहां से रात को ही निकल गई. मैंने कहा मुझे यहां अब और नहीं रहना है, वो मेरा पसंदीदा कुत्ता था. और ऐसे हमने एक-दूसरे से भी कनेक्ट खो दिया.'
शीबा को हाल ही में सोनू सूद की फिल्म फतेह में भी देखा गया था. उन्होंने अपने समय में 'मेरी प्रतिज्ञा', 'एक और जंग', और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों में काम किया है.