16 FEB 2025
Credit: Instagram
शीबा आकाशदीप 90s की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है.
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक दफा फिल्म 'सुरक्षा' के सेट पर उनके साथ एक्टर ने मिसबिहेव किया था. उन्हें गालियां तक दी थीं, जिसके बाद वो कभी दोबारा उस फिल्म के सेट पर लौटकर नहीं गईं.
पिंकविला संग बातचीत में शीबा आकाशदीप ने कहा- मैं काफी थकी हुई थी. आधी रात हो चुकी थी. मैं दो शिफ्ट्स खत्म करने के बाद सेट पर पहुंची थी. मैं अपनी कार में सो रही थी. कंबल में लिपटी हुई थी.
मैं शॉट के लिए कार से उतरी, क्योंकि उस समय वैन नहीं होती थीं. डायरेक्टर मुझे शॉट समझाने वाले थे. तभी उन्होंने (आदित्य पंचोली ने) मुड़कर मुझसे कुछ कहा कि ऐसा करो.
मैं उस समय इतनी नींद में थी. मैंने उनसे कहा- तुम अपना काम करो न. इस बात से वो इतना ट्रिगर हो गया. उस टाइम वो बहुत ट्रिगर हो जाता था. बहुत गाली-गलौज, चिल्लम-चिल्ली हो गई उस टाइम, बीच सड़क पर आधी रात को.
उस रात के इंसीडेंट को याद करते हुए शीबा ने आगे कहा- मैं डर गई थी. मैंने रोते हुए प्रोड्यूसर को देखा, जो मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे.
उन्हें समझ ही नहीं आया कि जब हीरो और हीरोइन सेट के बीच लड़ रहे हो तो क्या करना चाहिए. मैं अपनी कार में बैठकर सेट छोड़कर चली गई.
वो पहली बार था जब मैंने इस तरह से सेट छोड़ा था. मैंने कहा था - मैं अब काम नहीं करूंगी. मुझसे नहीं होगा. उसने मुझे गालियां दीं और तुम लोगों ने कुछ नहीं किया. मैं सेट पर अब नहीं आऊंगी.
बता दें कि शीबा फिर सेट पर कभी नहीं लौटीं, लेकिन बावजूद इसके फिल्म 'सुरक्षा' 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शीबा आकाशदीप, आदित्य पंचोली के अलावा, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता भई अहम रोल में थे.
एक्ट्रेस शीबा ने 'ये आग कब बुझेगी', 'प्यार का रोग', 'मेरी प्रतिज्ञा' समेत कई अन्य फिल्मों में काम किया है. उन्हें पिछली बार आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.