17 Oct 2024
Credit: Sheeba Akashdeep Sabir
एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर, फिल्मों में काफी सक्रिय हैं. 'मिस 420' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों में ये नजर आ चुकी हैं. साल 2023 में शीबा को करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.
शीबा का फिल्म में रोल तो काफी छोटा था, पर काफी इफेक्टिव था. फिल्म रिलीज के एक साल बाद शीबा ने बताया कि आखिर क्यों वो इसमें छोटा ही रोल करने के लिए तैयार हो गईं.
शीबा ने कहा कि मैं करण जौहर के साथ काम करने को तरस रही थी. करण ने मुझे देखा और कहा, ये एक सीन के लिए सही विकल्प है. पर वो मुझे अप्रोच करने से इसलिए कतरा रहे थे, क्योंकि फिल्म में जो रोल था, वो किसिंग सीन का था.
"करण ने कहा- आपको धर्मेंद्र को किस करना होगा. मैंने कहा कि ठीक है, मुझे थोड़ा समय दें, मैं सोचकर इसपर बताती हूं. मुझे अपने पति से इसके लिए इजाजत लेनी होगी."
"पति से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि कर लो, फिल्म में ये मजेदार चीज है जो तुम्हें मिली है. इसमें कुछ भी ऐसा नहीं जो तुम बच्चों के साथ बैठकर नहीं देख सकती हो."
"मैं मान गई और मैंने ये सीन करने के लिए हामी भर दी. बायचांस किस नहीं हुआ. बल्कि इसकी जगह धर्मेंद्र ने गाल पर किस कर दिया जो कि काफी क्यूट था."
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में तो शीबा ने एक छोटा सा रोल कर दिया, लेकिन अब वो आने वाले समय में किसी भी फिल्म में छोटा रोल नहीं करना चाहती हैं.