2 Aug 2024
Credit: Instagram
शेफाली जरीवाला जिन्हें हम सभी 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानते हैं. शेफाली इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
वहीं अब फैन्स उन्हें पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देखकर काफी खुश हैं. पारस छाबड़ा संग बातचीत में एक्ट्रेस ने लाइफ को लेकर वो बातें शेयर कीं, जिससे अब तक हम सब अनजान थे.
पारस ने उनसे पूछा कि आप बेबी कब कर रही हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं जब 12 साल की थी, तब से सोचती थी कि एक बेबी गोद लूं.
'कुछ समय पहले मैं आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. लेकिन अब सब ठीक है, तो मैं बेबी का सोच रही हूं. पर मैं बच्चा गोद लेना चाहती हूं.'
'अपने बच्चे को सभी प्यार करते हैं, लेकिन बड़ा वो होता है, जो दूसरे के बच्चे को अच्छी लाइफ दे. मैं और पराग बहुत समय से बेबी अडॉप्ट करने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा है.'
'क्योंकि इस काम में लीगल फॉर्मेलिटी बहुत है, जिसे पूरा होने में सालों लग जाते हैं. तब तक बच्चा बड़ा हो जाता है. बड़ा बच्चा कोई गोद नहीं लेना चाहता है.'
'सब चाहते हैं कि छोटा बेबी अडॉप्ट करें. दूसरी बात ये है कि मेरे और पराग के बीच उम्र का भी काफी फासला रहा है, जिससे मां बनने में दिक्कत आई.'
'हम लोग सारी कोशिश करके छोड़ चुके हैं. अब लगता है कि जिसे हमारे घर आना होगा. वो आ जाएगा, जब भी भगवान की मर्जी होगी.'
शेफाली जरीवाला ने 2014 में एक्टर पराग त्यागी से शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों परिवार की रजामंदी से लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे.