4 Aug 2024
Credit: Shefali Jariwala
क्या आपको याद है वो 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला? रातोरात मशहूर हुईं शेफाली आजकल पर्दे से दूर हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
इवेंट्स और ब्रैंड्स एंडॉर्समेंट्स से पैसा कमा रही हैं. हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने बताया कि शुरू से ही उन्होंने खुद के लुक्स पर कितना ध्यान दिया.
सिर्फ इतना ही नहीं, इनडायरेक्ली बताया कि अपने लुक्स को बेहतर करने के लिए उन्होंने लिप फिलर्स और बोटॉक्स कराया है. ये पूरी प्रक्रिया काफी दर्दनाक होती है.
शेफाली ने कहा- लिप फिलर्स और बोटॉक्स आजकल हर कोई करवा रहा है. जिससे की वो अपने लुक्स को बेहतर कर सकें. और इसमें कुछ गलत नहीं.
"ये काफी दर्दनाक होता है. मैंने शुरू से ही अपने लुक्स पर ध्यान दिया है. मैंने लिप फिलर या बोटॉक्स करवाया है या नहीं, ये तो मैं नहीं बता सकती, लेकिन इसको कराने से आप बेहतर लगने लगते हैं, ये पक्का है."
हालांकि, पारस ने लिप फिलर और बोटॉक्स किए लोगों का मजाक उड़ाया और कहा कि वो लोग अजीब से दिखते हैं. पर ये जरूर है कि लिप काफी फुलर लगने लगते हैं. चीक्स भी हैवी दिखते हैं.
बता दें कि शेफाली पति पराग त्यागी संग काफी खुश हैं. शादीशुदा लाइफ एन्जॉय करती नजर आती हैं. शादी के 10 साल बाद वो बच्चा भी प्लान कर रही हैं.